Sometimes this Sexy Girl was a sweeper! कभी सड़कों पर कूड़ा साफ करती थी ये सेक्सी गर्ल ! किस्मत का कोई पता नही होता है कि कब बदल जाये, इसी तरह ही एक उदाहरण हम आपके लिए ले क आये हैं , जिसमे सड़को पर झाड़ू लगाने वाली एक महिला सोशल मीडिया पे तहलका ले आई।
इस तहलके का नाम है रीटा माटोज जो ब्राजील में किसी छोटे से शहर में रहती थी। जिसकी जिंदगी सिर्फ एक फोटो ने बदल दी।
कभी सड़कों पर कूड़ा साफ करती थी ये सेक्सी गर्ल ! Sometimes this Sexy Girl was a sweeper !
रीटा माटोज की उम्र 25 साल है, और वह सड़को पर झाड़ू लगाने का काम करती थी! वह एक सरकारी नौकरानी थी! हर दिन की तरह वो सड़क पर झाड़ू लगा रही थी! तभी किसी ने उसकी फोटो क्लिक करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी! जिसके बाद यह तस्वीर इतनी वायरल हुई कि रीटा रातोरात सोशल मीडिया का सितारा बन गयी! रीटा की यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने के साथ बहुत सारे कमेंट भी आये जिसमे लिखा था कि इतनी सुंदर लड़की आखिर सड़कों पर झाड़ू कैसे लगा सकती है!
इसके बाद रीटा से इस बारे में पूछने के बाद रीटा ने बताया कि “पहले मुझे ऐसा लगा कि लोग मेरा मजाक उड़ाया जा रहा हैं! लेकिन उनके द्वारा जो कमेंट मिले उससे मुझे एक हौसला मिला!” उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह सब एक सपने जैसा ही लग रहा था! क्योंकि उसे यकीन नहीं हो रहा था कि एक झाड़ू लगाने वाली महिला मशहूर हो सकती है! बाद में मित्रो और साथियो के बहुत समझाने के बाद उसे अपनी काबिलियत पर यकीन हुआ!
रीटा ने बताया कि एक फोटो की वजह से मैं एक ही दिन में पुरे ब्राजील में मशहूर हो गयी। जिसके बाद उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने शुरू हुए। रीटा माटोज अब एक मॉडल बन चुकी हैं और काफी मशहूर हो चुकी है।
Read Also: काश भारत में भी ऐसे टॉपलेस लड़कियां करती गाड़ियों की स्पीड कंट्रोल !
Read Also : अपनों के लिए इस 18 साल की लड़की ने बेची अपनी वर्जिनिटी
हमें फॉलो करें Facebook और Twitter पर !