Dhoni को Date करना चाहती थी यह Bollywood Actress. धोनी को डेट करना चाहती थी यह बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस. M.S_Dhoni की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके चर्चे अक्सर बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस के साथ होते रहते हैं! धोनी भले ही 36 साल के हो गए हों लेकिन गर्ल्स में उनकी अभी बड़ी फैन फॉलोइंग है! टीम इंडिया के पूर्व कप्तान M.S_Dhoni की Bio-Pic में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री Kiara Advani ने Interview में कहा है कि वह Dhoni के साथ Dinner Date पर जाना पसंद करेंगी!
Dhoni को Date करना चाहती थी यह Bollywood Actress –
कायरा ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था! खुद M.S Dhoni की पत्नी साक्षी धोनी ने उनके खुद के रोल के लिए कायरा की खूब तारीफ की थी! जिसके बाद खुद कायरा ने कहा था कि साक्षी की तरफ से उनके रोल के लिए तारीफ मिलना बड़ी बात थी!
एक News Website को दिए इंटरव्यू के दौरान कियारा आडवाणी से जब यह पूछा गया! वह किस Cricketer के साथ कैंडल लाइट डिनर पर जाना चाहेंगी? तो कियाराने इस सवाल के जवाब में Captian M.S Dhoni का नाम लिया! इसके साथ उन्होंने कहा कि वह धोनी के बारे में और भी बहुत कुछ जानना चाहेंगी!
Read Also: ‘गोलमाल अगेन’ 100 करोड़ से ऊपर के क्लब में हुई शामिल, रचा यह नया रिकॉर्ड !
हमें फॉलो करें Facebook और Twitter पर !