BSNL also came in the race to fight Jio and Airtel – Jio और Airtel की राह पर चलते हुए BSNL ने भी आखिरकार 4जी मोबाइल लॉन्च कर ही दिया है! Company ने Micromax के साथ मिलकर 4G Feature Bharat 1 Phone पेश किया है! इस फोन के साथ BSNL ने 97 रुपये का मासिक प्लान भी पेश किया है जिसके तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डाटा भी मिलेगा!
BSNL also came in the race to fight Jio and Airtel –
इसकी कीमत 2,200 रुपये रखी गई है! नए Bharat-1 Phone के साथ BSNL के 97 रुपये के टैरिफ में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और Unlimited High Speed Data भी दिया जाएगा! ग्राहक इसे शुक्रवार 20 अक्टूबर से रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे!
इस Bharat 1 फोन के खासियत की बात करें तो इसमें Jio Phone की तरह ही 2.4 इंच की डिस्प्ले, 512 एमबी रैम और 4GB स्टोरेज है! क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 22 भाषाओं का सपोर्ट, 2000mAh की Battery, डुअल सिम सपोर्ट है! हालांकि फोन बीएसएनएल के सिम के साथ मिलेगा लेकिन आप चाहें तो इसे बदल सकते हैं!
फोन में 2 MP का रियर कैमरा और फ्रंट में VGA कैमरा है! इसके अलावा कंपनी के दावे के मुताबिक इस फीचर फोन पर 100 टीवी चैनल लाइव देखे जा सकते हैं! वहीं Phone में BHIM UPI Payment ऐप प्री-लोडेड मिलेगा! यह फोन 20 अक्टूबर से बाजार में मिलने लगेगा!
Read Also: गोलमाल अगेन’ 100 करोड़ से ऊपर के क्लब में हुई शामिल, रचा यह नया रिकॉर्ड !
हमें फॉलो करें Facebook और Twitter पर !