200 Crore earned before releasing 2.0 Rajinikanth and Akshay Kumar surprised. अक्षय कुमार और रजनीकांत की Upcoming Film 2.0 को लेकर लोगो के क्रेज बढ़ता ही जा रहा है! इस फिल्म को लेकर दर्शकों में बेहद उत्सुकता है बस हर कोई इस फिल्म को देखने के उत्साहित है! ऐसे में इस फिल्म के निर्माता भी फिल्म से बड़ा प्रॉफिट कमा रहे हैं! इस फिल्म के डायरेक्टर शंकर के मुताबिक, फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 110 करोड़ रुपए में बिक गए हैं! यह अमाउंट फिल्म के तीनों वर्जन (Hindi, Tamil और Telugu) का है!
200 Crore earned before releasing 2.0 Rajinikanth and Akshay Kumar surprised –
इसके अलावा फिल्म के मेकर्स ने ‘2.0’ के थिएट्रिकल राइट्स 80 करोड़ रुपए में बेचे हैं यानी कि फिल्म रिलीज से पहले ही यह फिल्म 200 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर चुकी है! आपको बता दें कि इस फिल्म का बजट कुल 450 करोड़ रुपए है और यह हिंदुस्तान की सबसे महंगी फिल्म बन गई है!
भारत में अब तक की ये फिल्म सबसे ज्यादा महंगी होगी और एक साथ दुनियाभर में ये फिल्म 7000 Screens पर Release कीए जाएगी! फिल्म में रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन मेन लीड में हैं !
इस फिल्म का ऑडियो लॉन्च दुबई में होना तय हुआ जिसके लिए खिलाड़ी कुमार अक्षय हेलिकॉप्टर से पहुंचे! लॉन्च समारोह को राणा दग्गुबाती होस्ट कर रहे थे! इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर ए.आर. रहमान इस इवेंट में लाइव परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंचे थे! कहा गया है कि इस ग्रैंड ऑडियो इवेंट पर तकरीबन 15 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है!
Read Also: इस लड़की का इतना लचीला शरीर ! कहीं भी कैसे भी मुड जाती है।
हमें फॉलो करें Facebook और Twitter पर !