Real house of Billionaire Bill Gates: Microsoft के संस्थापक और Billionaire Bill Gates का बंगला वॉशिंगटन में है! खूबसूरत इंटीरियर के साथ यह बंगला आधुनिक टेक्नोलॉजी से भरा हुआ है! वॉशिंगटन झील के पास मौजूद इस बंगले का नाम शानाडू है!
ये करीब 1.5 एकड़ (66,000 स्क्वेयर फीट यानि करीब 6.6 किलोमीटर) में फैला हुआ है, जिसमें 8 बेडरूम, 26 बाथरूम, 7 किचन, स्विमिंग पूल, 2,300 स्क्वेयर फीट का रिसेप्शन हॉल और 2,500 स्क्वेयर फीट में जिम का इंतजाम किया गया है! एक Media Report की मानें तो गेट्स के इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 123 मिलियन डॉलर (लगभग 777 करोड़ रुपए) है!
तो ये है Billionaire Bill Gates का असली घर ! Real house of Billionaire Bill Gates –
घर की फ्लोरिंग की खासियत यह है कि किसी भी वक्त परिवार के सदस्य या फिर सुरक्षाकर्मी कदमों के दबाव से पता लगा लेते हैं कि घर में कौन मौजूद है! घर की लाइट्स खुद-ब-खुद जलती और बुझती हैं! स्पीकर में बजने वाला संगीत घर में मौजूद व्यक्ति को एक कमरे से दूसरे कमरे तक फॉलो करता है! बिल गेट्स के घर की दीवारें भी Hightech है!
घर की दीवारों पर ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसे टच करके इसके आर्टवर्क को बदला जा सकता है! घर को देखने आने वाले लोगों के निरीक्षण के लिए उन्हें घर में घुसने से पहले एक माइक्रोचिप दी जाती है! ये चिप पूरे घर में सिग्नल भेजती है!
शानाडू में 60 फीट गहरा स्विमिंग पूल बनाया गया है! इस पूल की खास बात यह है कि इसमें पानी के अंदर म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है!पुल के पास एक लॉकर रूम बनाया गया है जिसमें 4 शावर और 2 बाथ टब हैं! गेट्स के लिए सेपरेट बीच बनाया गया है!
इतना ही नहीं इस बीच की रेत भी इम्पोर्टेड है! इस रेत को कैरिबियन सी से मंगाया गया है! बंगले में 2,100 स्क्वेयर फीट में बनी एक आलीशान लाइब्रेरी है! इसे बनाने में 30 मिलियन डॉलर (लगभग 190 करोड़ रुपए) खर्च हुए हैं! इस घर को 300 मजदूरों ने मिलकर बनाया है! जिनमें से 100 इलेक्ट्रीशियन थे!
Read Also: इस लड़की का इतना लचीला शरीर ! कहीं भी कैसे भी मुड जाती है।
हमें फॉलो करें Facebook और Twitter पर !