Tiger Shroff become bald : Bollywood अभिनेता Tiger Shroff अपनी आने वाली Film Baaghi 2 के लिए गंजे हो सकते हैं! वर्ष 2016 में प्रदर्शित Tiger श्रॉफ और Shraddha Kapoor की जोड़ी को लेकर Superhit Film Baaghi का सीक्वल लाने की तैयारी की जा रही है! फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह वर्ष 2018 की सबसे ज्यादा Action Pack Film होगी!
एक News Interview में Tiger ने बताया कि वह अपने हर किरदार (Role) के लिए पूरी तरह से खुद को तैयार कर लेते है फिर बात चाहे मार्शल आर्ट सीखने की हो या फिर Dance की! वैसे Tiger तो अपने किरदार में परफेक्ट दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार ही रहते है फिर बात चाहे मस्क्युलर बॉडी दिखाने की हो या फिर अपने रोल के लिए गंजा होने की!
बता दें कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपनी Film में Tiger की कथित गर्लफ्रेंड को ही हीरोइन रख लिया है! एक पोस्टर जारी हुआ था जिसमें Tiger के साथ Disha Patani को देखा जा सकता है! इससे पहले जारी हुए Teaser Poster में सिर्फ़ Tiger की पीठ दिख रही थी! चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन बैक से ही समझ आ रहा है कि ‘Baaghi 2’ में उनका लुक बदल गया है!
‘Baaghi-2’ 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी! Tiger Shroff के लिए ‘Baaghi-2’ काफी मायने रखती है क्योंकि उनकी upcoming film पिछली दोनों फिल्में ‘A Flying jatt’ और ‘Munna Michel’ दोनों ही फ्लॉप रही थीं!
Read Also: इस लड़की का इतना लचीला शरीर ! कहीं भी कैसे भी मुड जाती है।
हमें फॉलो करें Facebook और Twitter पर !