Rahul Insult: बीजेपी कार्यकर्ता ने राहुल के सवाल पर दिया तेज जवाब का तमाचा ! कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी अपनी गलतियों के चलते लोगों के निशाने पर हमेसा आ ही जाते हैं! और सोशल साइट्स पर ट्रोल हो जाते हैं! राहुल गाँधी अक्सर अपने बयानों और गलतियों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते हैं! इस बार राहुल गाँधी किसी गलती नहीं! बल्कि मोदी सरकार पर निशाना साधने को लेकर चर्चा में आ गये हैं! बता दें इस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस (Davos) में विश्व आर्थिक मंच सम्मेलन में शिकरत करने गये हुए हैं! इसी बीच राहुल गाँधी ने अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ऑक्सफेम (International NGO Oxfam) का हवाला देते हुए पीएम मोदी पर हमला किया था!
Rahul Insult-
राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी दावोस में बताएं! कि भारत में क्यों 1 प्रतिशत लोगों का 73 फीसदी संपत्ति पर कब्ज़ा है? राहुल गाँधी के इस सवाल पर बीजेपी प्रवक्ता ने जोरदार जवाब दिया है! कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के इस सवाल पर बीजेपी के तेजतर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन्हें घेरा है! संबित ने राहुल को जवाब देते हुए लिखा! कि ‘श्री राहुल गांधी जी पीएम को डिस्टर्ब क्यों करते हैं! वह भारत में निवेश लाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं! मैं आपके सवाल का जवाब दूंगा सर!’ इसके बाद संबित पात्रा ने लिखा, ‘राहुल जी ये आपके पूर्वजों की देन है! जिन्होंने आजादी के बाद ज्यादातर दिनों तक भारत पर राज किया! और इसी की वजह से भारत के एक प्रतिशत लोगों के पास 73 फीसदी जायदाद है!’
हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में ऑक्सफेम की रिपोर्ट में बताया गया! कि साल 2017 में भारत में जितनी संपत्ति अर्जित की गयी है! उसका 73 फीसदी हिस्सा भारत के 1 प्रतिशत रइसों के पास बताया गया था! जिसको लेकर राहुल गाँधी ने निशाना साधा तो संबित ने जवाब देते हुए कहा! कि ये सब आपके ही बढ़े-बूढों की देन है! जिन्होंने आजादी के बाद ज्यादातर दिनों तक उन्होंने ही राज किया है! इसी वजह से आज भारत की 73 फीसदी 1 प्रतिशत रइसों के पास है! संबित पात्रा के इस जवाब ने राहुल गाँधी की बोलती बंद कर दी है! ऑक्सफेम (Oxfam) की यह रिपोर्ट यह भी साबित करती है! कि भारत में वैश्वीकरण (Globalization) का फायदा अमीरों ने गैरआनुपातिक तरीके से उठाया है!
और देखें-
केवल 7 दिनों में अंबानी को पछाड़, बन गई सबसे आमिर ये महिला !
केजरीवाल सरकार ने पीटा मुस्लिमों को, हड़प ली उनकी जमीन…