सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव, जैसा नाम है अब ऐसा ही कारनामा हो रहा है! यही तांडव अब देखने को मिल रहा है! वेस्टीज तांडव शुक्रवार को 15 जनवरी 2021 को रिलीज हुई है लेकिन जैसे ही यह वेब सीरीज रिलीज हुई है विवादों में घिर गई है! इस वेबसाइट के अंदर राजनीति को दर्शाया, वह भी गंदी राजनीति को या यूं कहिए राजनीति के सच को! लेकिन जैसे ही यह रिलीज हुई है इसके ऊपर BAN करने की मांग उठ गई है!
इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मांग की है कि वेब सीरीज तांडव को बैन कर दिया जाए क्योंकि इसके अंदर दलितों का अपमान किया है और यह वेब सीरीज देश के अंदर हिंसा फैलाने की साजिश के तहत बनाई गई है!
हालांकि इस वेबसाइट के अंदर पहले एपिसोड के अंदर दिखाया गया है कि एक्टर जीशान अय्यूब यूनिवर्सिटी के फंक्शन के अंदर भगवान शिव के वेश में दिखाई दे रहे हैं लोग इस तरीके से रूप दिखाएं जाने और भगवान राम के प्रति टिप्पणी करने पर काफी क्रोधित नजर आ रहे हैं!
बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा ने किसी व्यक्ति को लेकर एक वीडियो भी जारी किया है जिसके अंदर कहा है कि इस सीरीज को जल्द से जल्द BAN करना जरूरी है यह व्यवसाई देश में हिंसा फैलाने की साजिश है!
आदरणीय @PrakashJavdekar जी
Tandav वेब सीरीज दलितों का अपमान करने वाली, हिन्दू मुस्लिम हिंसा भड़काने की कोशिश, धार्मिक प्रतीकों के अपमान करने की कोशिश है#BanTandavNow
Friends pleased send email to [email protected] demanding ban on Tandav pic.twitter.com/2EvPw4MvPM
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 16, 2021
यही नहीं बल्कि कपिल मिश्रा ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर से निवेदन भी किया है कि तांडव वेब सीरीज को तुरंत ही प्रतिबंधित कर दिया जाए!