Major train accident in Dupont Washington -America. आज कल Trains में यात्रा करने वालो की तादाद बढ़ती ही जा रही है. Trains में यात्रा बहुत सस्ती पड़ती है.
लेकिन आये दिन हम किसी न किसी ट्रेन हादसे के बारे में सुनते रहते है. इसी कड़ी में एक और ट्रेन हादसा देखने को मिला.
Read also : दिल्ली में एक तोप बचाने वाली है लाखो आदमियो की जान.
Washington: Washington के DUPONT के निकट अपनी पहली यात्रा कर रही एमट्रैक passenger ट्रेन सोमवार की सुबह पटरी से उतर गई.
News एजेंसी AP के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों की संख्या 6 बताई जा रही है.
इस में घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
Accident in Dupont –
American president Trump. इस हादसे पर अपना दुख जताया है. ट्रंप ने ट्वीट कर के लिखा.
”Dupont, Washington में हुए ट्रेन दुर्घटना में शिकार सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
हम इस हादसे पर व्हाइट हाउस से नजर बनाए हुए हैं”.
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक. यह train पटरी से उतर कर कई cars और ट्रकों को टक्कर मारते हुए हादसे का शिकार हुई.
Read also : राजस्थान सरकार ने के कॉन्डोमः के विज्ञापन के लिए समय निर्धारित किया .
Major train accident –
ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार कई लोग हताहत हुए हैं. जबकि सड़क पर मौजूद गाड़ियों में सवार यात्री सुरक्षित हैं.
इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने जांच के लिए एक टीम भेजी है.
यह घटना ड्यूपॉन्ट के बिली फ्रैंक जूनियर निस्कीली नेशनल वाइल्डलाइफ रिफ्यूज में हुई जो टाकोमा से लगभग 20 मील में दक्षिण में स्थित है.
Read also : Follow @Indiavirals