Uber Cab: युवक ने Uber कैब बुक की, जब Location सामने आई तो उड़ गए होश… टेक्नोलॉजी (Technology) के बल पर आज भले ही दुनिया भर में हर जगह काम हो रहे हैं! लेकिन कई बार गैजेट्स (Gadget) और ऐप्स (App) कुछ ऐसी गलतियां कर जाती हैं! जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा!
Uber Cab-
ऐसा ही एक मामला मुंबई (Mumbai) में सामने आया है! यहां हुसैन शेख (Hussian shaikh) नाम के शख्स ने कुछ दिन पहले उबर टैक्सी बुक की! लेकिन जब ऐप ने उनके कैब की लोकेशन (Location) बताई तो वो हैरान रह गए!
दरअसल, कैब (Cab) की लोकेशन मुंबई की सड़कों की बजाय अरब सागर (Arabian sea) में दिखाई दे रही थी! उन्होंने लोकेशन का स्क्रीन शॉट (Screenshot) लेकर फेसबुक पर यह लिखते हुए शेयर किया! कि, ” असलम भाई सबमरीन से आ रेले हैं”!
उनका यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया! अब तक इसे 2.1k से ज्यादा लाइक और 5,000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं! हालांकि, अब तक इसे लेकर उबर से किसी तरह की पुष्टि नहीं आई है!